Bhajan Name- Sambhalo Mujhe Sawariya Bhajan ( सम्भालो मुझे सांवरिया उबारो मुझे सांवरिया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Chander Shekhar (Lahari)
Bhajan Singer -Uma Lahri
Music Lable- Uma Lahri
केसर चन्दन तिलक विराजे,
मुकुट मनोहारी,
मीठी मीठी मुस्कानों पे,
जाऊं बलिहारी,
ओ हारे के साथी बाबा,
तीन बाण के धारी,
चौखट पर बैठे है तेरी,
सुनलो अरज हमारी,
उबारो मुझे सांवरिया,
सम्भालो मुझे सांवरिया,
उबारो मुझे सांवरिया,
सम्भालों मुझे सांवरिया।।
तर्ज: उड़ जा काले कावा।
जब भी नैया डोली आया,
बनकर माझी तू,
चाल चली फिर तूफानों ने,
रखली बाजी तू,
घटा चढ़ी घनघोर कड़कती,
बिजली बारी बारी,
एक भरोसा तू ही मेरा,
एक भरोसा तू ही मेरा,
सांवरिया गिरधारी,
उबारो मुझे सांवरिया,
सम्भालों मुझे सांवरिया।।
आस भरोसा तू ही मेरा,
और कहाँ जाऊं,
बाबा कोई भूल हुई तो,
मैं माफ़ी चाहूँ,
दीनो के दातार दयालु,
बैठे छाव तुम्हारी,
तुम बिन कोण हमारो बाबा,
दुनिया मतलब गारी,
उबारो मुझे सांवरिया,
सम्भालों मुझे सांवरिया।।
चरण चाकरी तेरी करना,
अच्छा लगता है,
लहरी तू रूठे ना बाबा,
डर सा लगता है,
भक्त सदा भगवान भरोसे,
रहता अर्ज गुजारी,
तुम ना रखो लाज तो बाबा,
झूठी महिमा सारी,
उबारो मुझे सांवरिया,
सम्भालों मुझे सांवरिया।।
केसर चन्दन तिलक विराजे,
मुकुट मनोहारी,
मीठी मीठी मुस्कानों पे,
जाऊं बलिहारी,
ओ हारे के साथी बाबा,
तीन बाण के धारी,
चौखट पर बैठे है तेरी,
सुनलो अरज हमारी,
उबारो मुझे सांवरिया,
सम्भालो मुझे सांवरिया,
उबारो मुझे सांवरिया,
सम्भालों मुझे सांवरिया।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स