Bhajan Name- Samne Aaoge Ya Aaj Bhi Parda Hoga Bhajan Lyrics ( सामने आओगे या आज भी परदा होगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Poonam Didi Ji
Bhajan Singer – Poonam Didi Ji
Music Lable-
सामने आओगे या आज भी परदा होगा,
सामने आओंगे या आज भी परदा होगा,
रोज ऐसा ही अगर होगा तो कैसा होगा,
रोज ऐसा ही अगर होगा, तो कैसा होगा,
सामने आओगे या आज भी परदा होगा ।।
मौत आती है तो आ जाये कोई गम ही नहीं,
मौत आती है तो आ जाये, कोई गम ही नहीं,
वो भी तो आएगा, जो मेरा मसीहा होगा,
सामने आओंगे या आज भी परदा होगा ।।
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा,
मैंने मोहन को बुलाया, है वो आता होगा,
वो आता होगा, वो आता होगा.. 2
मैंने, मोहन, को, बुलाया है, वो आता होगा,
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा,
तुम भी आना, मेरे घर आज तमाशा होगा,
सामने आओंगे या आज भी परदा होगा ।।
हम गुनाहगारो ने सोचा ही नही था प्यारे,
हम गुनाहगारो ने, सोचा ही नही था प्यारे,
जिक्र मोहन की गली में, भी हमारा होगा,
सामने आओंगे या आज भी परदा होगा ।।
सामने आओगे या आज भी परदा होगा,
रोज ऐसा ही अगर होगा तो कैसा होगा,
रोज ऐसा ही अगर होगा, तो कैसा होगा,
सामने आओंगे या आज भी परदा होगा ।।