Bhajan Name- Sankara Mere Sankara Damak Dam Damru Baje bhajan Lyrics ( शंकरा मेरे शंकरा डमक डम डमरू बाजे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Ishrat jahan
Bhajan Singer – Ishrat jahan
Music Label-
डमक डम डमरू बाजे हो मेरा भोला नाचे
सावन में घिर घिर आई घटाएं
खोल दी भोले ने अपनी जटाएं
डमक डम डमरू बाजे
शीश पे भोले के रहती हैं गंगा
भक्तों से इनके कोई लेता ना पंगा
काँधे पे कांवर साजे झूम के कांवरिया नाचे
सावन में घिर घिर आई घटाएं
खोल दी भोले ने अपनी जटाएं
डमक डम डमरू बाजे
संग गणेश और गौरा विराजे
मस्तक पे इनके चन्द्रमा साजे
अंग में भस्म रमाये झूमते नंदी आये
सावन में घिर घिर आई घटाएं
खोल दी भोले ने अपनी जटाएं
डमक डम डमरू बाजे