Bhajan Name- Sanware Salone Mere Sanware Salone bhajan Lyrics ( सांवरे सलोने मेरे सांवरे सलोने भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Gagandeep Singh
Bhajan Singer – Gagandeep Singh ( Gangapriya Das)
Music Label- Haribol Rock Band
सांवरे सलोने मेरे सांवरे सलोने,
सांवरे सांवरे सांवरे हो,
सांवरे सांवरे सांवरे हो ।।
सांवरे सलोने मेरे सांवरे सलोने,
सांवरे सलोने मेरे सांवरे सलोने,
आंखों में तेरी ये दिल डूब गया है,
ओ सांवरे सलोने मेरे सांवरे सलोने,
आंखों में तेरी ये दिल डूब गया है,
आंखों में तेरी ये दिल डूब गया है ।।
ब्रज के वासी तुझे बुलाए,
सुंदर ग्वाला माखन चोर,
मुरली धर गोविंद गोपाला,
नटवर लाला है चितचोर,
नटवर लाला है चितचोर,
नटवर लाला है चित चोर,
हां ब्रज के वासी तुझे बुलाए,
सुंदर ग्वाला माखन चोर,
मुरलीधर गोविंद गोपाला,
नटवर लाला है चितचोर,
सांवरे सलोने मेरे सांवरे सलोने,
बातों में तेरी ये दिल डूब गया है,
हो सांवरे सलोने मेरे सांवरे सलोने,
आंखों में तेरी ये दिल डूब गया है ।।
गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो,
गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो,
गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो,
गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो,
राधा रमण हरि गोपाल बोलो,
राधा रमण हरि गोपाल बोलो,
गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो,
गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो ।।
नंद महल में नटखट कान्हा,
अद्भुत लीला दिखाए,
डाट लगाए मैया कभी तो,
कभी वो लाड लडाए,
आनंद महल में नटखट कान्हा,
अद्भुत लीला दिखाए,
डाट लगाए मैया कभी तो,
कभी वो लाड लडाए,
सांवरे सलोने मेरे सांवरे सलोने,
प्रेम रंग में तेरे दिल डूब गया है,
ओ सांवरे सलोने मेरे साथ रे सलोने,
आंखों में तेरी ये दिल डूब गया है ।।
गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है,
गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है,
श्री राधा रमण नंदलाल मेरो है,
श्री राधा रमण नंदलाल मेरो है,
गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है,
गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है ।।
यमुना तट पे राधा रानी संग सखिया जब जाए,
सांवरिया उनको सताए उन संग रास रचाए,
ओ यमुना तट पे राधा रानी संग सखिया जब जाए,
सांवरिया उनको सताए उन संग रास रचाए,
सांवरे सलोने मेंरे सावरे सलोने,
सूरत पे तेरी ये दिल डूब गया है,
सांवरे सलोने मेरे सांवरे सलोने,
आंखों में तेरी ये दिल डूब गया है,
बातों में तेरी ये दिल डूब गया है,
प्रेम रंग में तेरे दिल डूब गया है,
सूरत पे तेरी यह दिल डूब गया है,
आंखों में तेरी यह दिल डूब गया है ।।