Bhajan Name- Sanwre Se Mil Gaye Naina Bhajan Lyrics ( सांवरे से मिल गए नैना भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Yashoda Nandan Ji
Bhajan Singer -Bhawna Pandit
Music Lable- Yuki
सांवरे से मिल गए नैना,
सखी री मेरो छीन के ले गए चैना,
सोचूं उसे मैं दिन रैना,
सखी री मेरो छीन के ले गए चैना ।।
जबसे देखे बांके नैना,
एक टक देखूं पलक लगे ना,
वाके मिले नैन से नैना,
सखी री मेरो छीन के ले गए चैना ।।
मधुर रसीली चितवन बांकी,
कही ना जाए ऐसी सुन्दर झांकी,
मुख से ना निकसे बैना,
सखी री मेरो छीन के ले गए चैना ।।
वाकी अँखियाँ प्यारी प्यारी,
जा को देख मैं हुई मतवारी,
कोई सुधबुध जान सके ना,
सखी री मेरो छीन के ले गए चैना ।।
सांवरे से मिल गए नैना,
सखी री मेरो छीन के ले गए चैना,
सोचूं मैं उसे दिन रैना,
सखी री मेरो छीन के ले गए चैना ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








