Bhajan Name- Sar Jhukane Aagya bhajan Lyrics ( सर झुकाने आ गया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Rohit Tiwari Baba
Bhajan Singer – Rohit Tiwari Baba
Music Lable- Rohit Tiwari Baba
ओ माँ तेरे चरणों में सर झुकाने आ गया,
ओ माँ तेरे चरणों में सर झुकाने आ गया,
अर्जी सुनो हे मैया मैं सुनाने आ गया,
अर्जी सुनो हे मैया मैं सुनाने आ गया,
ओ माँ तेरे चरणों में सर झुकाने आ गया,
ओ माँ तेरे चरणों में सर झुकाने आ गया ।।
तुमसे जुड़ा है परिवार मेरा,
मेरा ये जीवन आधार तेरा,
तुमसे जुड़ा है परिवार मेरा,
मेरा ये जीवन आधार तेरा,
सुनती है मैया हर पुकार तू मेरी,
सुनती है मैया हर पुकार तू मेरी,
हर पुकार तू मेरी,
दरबार तेरे ओ मैया गम बताने आ गया,
दरबार तेरे ओ मैया, गम बताने आ गया,
ओ माँ तेरे चरणों में सर झुकाने आ गया,
ओ माँ तेरे चरणों में सर झुकाने आ गया ।।
पूजा ना जानू मैया कैसे मनाऊं,
प्रेमी दीवाना हुआ कैसे बताऊं,
पूजा ना जानू मैया कैसे मनाऊं,
प्रेमी दीवाना हुआ कैसे बताऊं,
तुम ना करोगी करम कौन करेगा,
दामन है खाली मेरा कौन भरेगा,
करम कौन करेगा,
ठुकराया जग ने मुझको माँ सहारे आ गया,
ठुकराया जग ने मुझको माँ सहारे आ गया,
ओ माँ तेरे चरणों में सर झुकाने आ गया,
ओ माँ तेरे चरणों में सर झुकाने आ गया ।।
विश्वास तुम पे है रोहित को मैया,
पार लगेगी मेरे जीवन की नैया,
विश्वास तुम पे है मोहित को मैया,
पार लगेगी मेरे जीवन की नैया,
चरण में रहूँगा यही है मेरी अर्जी,
दर का भिखारी रखो है तेरी मर्जी,
यही है मेरी अर्जी,
गाता हूँ गीत तेरे गुनगुनाने आ गया,
गाता हूँ गीत तेरे गुनगुनाने आ गया,
ओ माँ तेरे चरणों में सर झुकाने आ गया,
ओ माँ तेरे चरणों में सर झुकाने आ गया ।।