सारा जग मेरे श्याम का दीवाना भजन लीरिक्स

सारा जग मेरे श्याम का दीवाना।
तुम भी एक बार खाटू जाकर आना।
 लाखों लाखों लोग लगे हैं कतार में।
कोई बात होगी लखदातार में।
सारा जग मेरे श्याम का दीवाना।
तुम भी एक बार खाटू जाकर आना।
सारा जग मेरे श्याम का दीवाना।
तुम भी एक बार खाटू जाकर आना।

खाटू वाला खाटू वाला जग कह दा।
बाबा प्रेमियों के दिल में रह दा ।
खाटू वाला खाटू वाला जग कह दा।
बाबा प्रेमियों के दिल में रह दा ।
प्रेम इसका गजब है निराला,
सारी दुनिया में है बोलबाला।
कोई पैदल आता कोई आता कार ले।
कोई बात होगी लखदातार में।
सारा जग मेरे श्याम का दीवाना।
तुम भी एक बार खाटू जाकर आना।
सारा जग मेरे श्याम का दीवाना।
तुम भी एक बार खाटू जाकर आना।

कोई झोली को भरने हैं आया,
कोई सांवरे से मिलने है आया।
कोई झोली को भरने हैं आया
कोई सांवरे से मिलने है आया।
जिस का डंका बजता पूरे संसार में।
कोई बात होगी लखदातार में।
सारा जग मेरे श्याम का दीवाना।
तुम भी एक बार खाटू जाकर आना।
सारा जग मेरे श्याम का दीवाना।
तुम भी एक बार खाटू जाकर आना।

कोई मेवा मिश्री लाया,
कोई फूल भाव के लाया।
कोई मेवा मिश्री लाया,
कोई फूल भाव के लाया।
कोई इत्र चढ़ाने आया,
कोई चांदी का मुकुट ले आया।
 दुनिया डूब गई इनके सिंगार में।
जग डूब गया इनके सिंगार में।
कोई बात होगी लखदातार में।
सारा जग मेरे श्याम का दीवाना।
तुम भी एक बार खाटू जाकर आना।
सारा जग मेरे श्याम का दीवाना।
तुम भी एक बार खाटू जाकर आना।

सारा जग मेरे श्याम का दीवाना।
तुम भी एक बार खाटू जाकर आना।
लाखों लाखों लोग लगे हैं कतार में।
कोई बात होगी लखदातार में।
सारा जग मेरे श्याम का दीवाना।
तुम भी एक बार खाटू जाकर आना।
सारा जग मेरे श्याम का दीवाना।
तुम भी एक बार खाटू जाकर आना।

BHAJAN SINGER-KANHIYA MITTAL

 

  • ना धन दौलत कोठी बँगला कार चाहिए भजन लिरिक्स

    ना धन दौलत कोठी बँगला कार चाहिए भजन लिरिक्स

  • राधे रानी के चरणों में ये जीवन मोहे बितानो है भजन लिरिक्स

    राधे रानी के चरणों में ये जीवन मोहे बितानो है भजन लिरिक्स

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

सिमसा माता मंदिर: एक अद्भुत स्थल जहां मां देती हैं संतान सुख का आशीर्वाद इसने व्यक्ति ने जानबूझ कर शिवलिंग पर पैर रखा लेकिन क्यों ? रामायण में कैसे कर पाए थे लक्ष्मण जी मेघनाथ का वध ? इन तीन जगह पर आज भी साक्षात मौजूद है हनुमान जी बारिश की भविष्यवाणी बताने वाला अनोखा मंदिर ?