Bhajan Name- sare Jag Me Ujala Hai Bhajan Lyrics ( सारे जग में उजाला है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Uma Lahri
Music Lable-
सारे जग में उजाला है
मैंने तुझको पुकारा है,
विनती सुनलो मेरी मैया,
मुझे तेरा सहारा है,
सारे जग में उजाला हैं,
मैंने तुझको पुकारा है।।
तर्ज – एक प्यार का नगमा है।
तेरा धाम निराला है,
तेरी ज्योत नूरानी है,
दुखडो से भरी मेरी,
जीवन की कहानी है,
अपनों ने ही मारा है,
कोई ना सहारा है,
विनती सुनलो मेरी मैया,
मुझे तेरा सहारा है,
सारे जग में उजाला हैं,
मैंने तुझको पुकारा है।।
जब तेरे भक्तो पर,
विपदाएं माँ आई है,
दुष्टो का तू काल बनी,
माँ दौड़ी आई है,
तक़दीर का मारा है,
तेरा लाल बेचारा है,
विनती सुनलो मेरी मैया,
मुझे तेरा सहारा है,
सारे जग में उजाला हैं,
मैंने तुझको पुकारा है।।
‘लहरी’ मुझे तू मैया,
ऐसे तड़पाती हो,
बन बैठा तमाशा माँ,
क्यूँ लोग हसाती हो,
क्या निर्णय तुम्हारा है,
क्यूँ ये हाल हमारा है,
विनती सुनलो मेरी मैया,
मुझे तेरा सहारा है,
सारे जग में उजाला हैं,
मैंने तुझको पुकारा है।।
सारे जग में उजाला है,
मैंने तुझको पुकारा है,
विनती सुनलो मेरी मैया,
मुझे तेरा सहारा है,
सारे जग में उजाला हैं,
मैंने तुझको पुकारा है।।
https://youtu.be/af5vtwXbkbY
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स