Bhajan Name- Sare Jagat Ki jannani Bhajan Lyrics ( सारे जगत की जननी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Raju Mehra
Music Lable- Gana Bhajan
सारे जगत की जननी
तू ही है शेरावाली,
तू ही है माता दुर्गा,
तू ही है माता दुर्गा,
तू ही है मैया काली,
सारें जगत की जननी,
तू ही है शेरावाली।।
तर्ज – शिवनाथ तेरी महिमा।
है स्वर्ग और बैकुंठ,
चरणों में माँ तुम्हारे,
झुकते तुम्हारे आगे,
माँ देवता भी सारे,
माँ भगवती ये श्रष्टि,
माँ भगवती ये श्रष्टि,
तूने ही है संभाली,
तू ही है माता दुर्गा,
तू ही है मैया काली,
सारें जगत की जननी,
तू ही है शेरावाली।।
तेरे रूप है हजारो,
लाखों तेरी भुजाएं,
नवदुर्गा रूप में तू,
नवरातों में माँ आए,
करुणामई माँ तू ही,
करुणामई माँ तू ही,
करुणा लुटाने वाली,
तू ही है माता दुर्गा,
तू ही है मैया काली,
सारें जगत की जननी,
तू ही है शेरावाली।।
हम है तुम्हारे बच्चे,
पग पग तू संभाले,
जीवन किया है हमने,
मैया तेरे हवाले,
‘सोनू’ हमारी बिगड़ी,
‘सोनू’ हमारी बिगड़ी,
तू ही बनाने वाली,
तू ही है माता दुर्गा,
तू ही है मैया काली,
सारें जगत की जननी,
तू ही है शेरावाली।।
सारे जगत की जननी,
तू ही है शेरावाली,
तू ही है माता दुर्गा,
तू ही है माता दुर्गा,
तू ही है मैया काली,
सारें जगत की जननी,
तू ही है शेरावाली।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








