Bhajan Name- Sathi Hare Ka Tu Saware bhajan Lyrics ( साथी हारे का तू सांवरे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Ekta Sarraf
Music Lable-
साथी हारे का तू सांवरे
साथ हर दम निभाना कन्हैया,
ज़िन्दगी है तेरे आसरे,
प्यार अपना लूटना कन्हैया,
साथी हारे का तू साँवरे,
साथ हर दम निभाना कन्हैया।।
तर्ज – जिंदगी प्यार का।
जिसकी नैया का माझी है तू,
नाव उसकी तो डूबे नहीं,
माझी बनकर मेरी नाव भी,
पार भव से लगाना कन्हैया,
साथी हारे का तू साँवरे,
साथ हर दम निभाना कन्हैया।।
होके लाचार आया हूँ मैं,
हार आंसू के लाया हूँ मैं,
लेके अपनी शरण सांवरे,
भाग मेरे जगाना कन्हैया,
साथी हारे का तू साँवरे,
साथ हर दम निभाना कन्हैया।।
तेरे दर का ये इतिहास है,
हारे को जीत मिलती यहाँ,
‘मोहित’ लायक नहीं है तेरे,
अपने लायक बनाना कन्हैया,
साथी हारे का तू साँवरे,
साथ हर दम निभाना कन्हैया।।
साथी हारे का तू सांवरे,
साथ हर दम निभाना कन्हैया,
ज़िन्दगी है तेरे आसरे,
प्यार अपना लूटना कन्हैया,
साथी हारे का तू साँवरे,
साथ हर दम निभाना कन्हैया।।
https://youtu.be/Hdt_uRRP74E