Bhajan Name- Satya Shiv hai Bhajan Lyrics ( सत्य शिव है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Maan Panu
Bhajan Singer – Aditya Kadtane
Music Lable- Suryaa Pictures
मैं तेरा बन जाऊं भोले,
जपता ही जाऊं भोले,
भस्म लगाऊं भोले,
जपता ही जाऊं भोले,
नाम तेरा लेके चलता ही जाऊं,
नाम तेरा लेके चलता ही जाऊं ।।
बस एक सत्य शिवा है,
और कोई ना दूसरा है,
कण कण में वो बसा है,
वही अग्नि वही हवा है ।।
वही सुंदर वही शिवा है,
हर लकीर में वो लिखा है,
हर मन में वही बसा है,
वही भोला है वही शिवा है ।।
जब सुबह आंखें खोलूं मैं,
आ………….
जब सुबह आंखें खोलूं मैं,
एक तेरा नाम ही बोलूं मैं,
बस तू ही दिखे दीवारों में,
जैसे बैठा हो चौबारों में ।।
बस तू ही दिखे जल वायु मैं,
हर सावन में पवन में,
तू यमुना में तू गंगा में,
तू सूरज में तू चंदा में ।।
ओ भोले तेरे सामने,
मेरा हाथ झुके तू थाम ले,
मेरे सांसों की है डोर ये,
मेरी आशा को तू थाम ले,
बस आंख मुंदे तुझको ढूंढे,
ये मेरे नैना ।।
बस एक सत्य शिव है,
और कोई न दूसरा है,
कण कण में वो बसा है,
वही अग्नि वही हवा है ।।
वही सुंदर वही शिव है,
हर लकीर में वो लिखा है,
हर मन में वही बसा है,
वही भोला है वही शिव है ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स