Bhajan Name- Saware sarkar Sun Lo Bhajan Lyrics ( सांवरे सरकार सुन लो भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Aashish Sinhmar
Bhajan Singer – Sheetal Jangra
Music Lable-
सांवरे सरकार सुन लो
हम तुम्हारे हो गए,
कर लिया दीदार जबसे,
हम तुम्हारे हो गए।।
तर्ज – सांवली सूरत पे मोहन।
दुनिया ने धोखे दिए है,
दिया सहारा आपने,
हार तो जाता में कब का,
जीत दी है आपने,
रहता है तु साथ जबसे,
हम तुम्हारे हो गए,
साँवरे सरकार सुन लो,
हम तुम्हारे हो गए।।
जबसे आया हूँ मैं खाटू,
कमी रखी ना आपने,
मैने जो ना सोचा मोहन,
वो दिया है आपने,
सिर पे है ये हाथ जबसे,
हम तुम्हारे हो गए,
साँवरे सरकार सुन लो,
हम तुम्हारे हो गए।।
जो भी है जितना है बाबा,
सब दिया है आपने,
नाम ‘आशीष’ हो रहा है,
सब किया है आपने,
लिया मैने नाम जबसे,
हम तुम्हारे हो गए,
साँवरे सरकार सुन लो,
हम तुम्हारे हो गए।।
सांवरे सरकार सुन लो,
हम तुम्हारे हो गए,
कर लिया दीदार जबसे,
हम तुम्हारे हो गए।।
https://youtu.be/GeVdMw4yew4