Bhajan Name- Saware tere Dar Ke lakho Hi Diwane Hai bhajan Lyrics ( सांवरे तेरे दर के लाखों ही दीवाने है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Ranu Goyal
Music Label-
सांवरे तेरे दर के लाखों ही दीवाने है
साँवरे तेरे दर के लाखों ही दीवाने है,
हम भी अपनी किस्मत को,
आए आजमाने है,
साँवरे तेरे दर के लाखों ही दीवाने है।।
तर्ज – तुम ठहरे परदेसी।
जो भी दर पे आता है,
आके चैन पाता है,
दर पे दर्द दिल अपना,
आए हम सुनाने है,
साँवरे तेरे दर के लाखों ही दीवाने है।।
हार के जमाने से,
मांगता सहारा जो,
श्याम मेरे अपने भी,
हो गए बेगाने है,
साँवरे तेरे दर के लाखों ही दीवाने है।।
‘रानू’ तेरे चरणों की,
श्याम मांगता सेवा,
‘रज्जो’ नाम रटता है,
फल अनोखे पाने है,
साँवरे तेरे दर के लाखों ही दीवाने है।।
सांवरे तेरे दर के लाखों ही दीवाने है,
साँवरे तेरे दर के लाखों ही दीवाने है,
हम भी अपनी किस्मत को,
आए आजमाने है,
साँवरे तेरे दर के लाखों ही दीवाने है।।