Bhajan Name- Sawariya Aa Jau The Bega Aa Jau bhajan Lyrics ( साँवरिया आ जाओ थे बेगा आ जाओ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Gopal Ji Goyanka
Bhajan Singer -Shruti Sukhija
Music Label-
साँवरिया आ जाओ,
थे बेगा आ जाओ,
मेरी अंखिया तरस रही,
अब और ना तड़पाओ।।
तर्ज – गुरुदेव दया करके।
दुनिया वालों का क्या,
ये तो बेगाने है,
धन दौलत के साथी,
वरना अनजाने है,
दिल रो रो पुकारे तुझे,
अब और ना तड़पाओ,
मेरी अंखिया तरस रही,
अब और ना तड़पाओ।।
मेरी अँखियों में पानी है,
छोटी सी कहानी है,
लूट रही है लाज मेरी,
बाबा तुझे बचानी है,
मेरी लाज बचा जाओ,
बाबा मुझे हसा जाओ,
मेरी अंखिया तरस रही,
अब और ना तड़पाओ।।
जग से नही हारा मैं,
अपनो से हारा हूँ,
चमकुगा एक दिन मैं,
तेरा ही सितारा हूँ,
गोपाल कहे तुमसे,
मेरे दिल में बस जाओ,
मेरी अंखिया तरस रही,
अब और ना तड़पाओ।।
साँवरिया आ जाओ,
थे बेगा आ जाओ,
मेरी अंखिया तरस रही,
अब और ना तड़पाओ।।