Bhajan Name- Sawariya Ka Rang Jispe Chadh Jata Hai Bhajan Lyrics ( सांवरिया का रंग जिसपे चढ़ जाता है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Kundan Akela
Bhajan Singer – Shreya Koushik
Music Lable- Yuki
सांवरिया का रंग,
जिसपे चढ़ जाता है,
श्याम कृपा से वो तो,
हर पल मौज उड़ाता है ।।
है ऐसा सांवरे का रंग,
जिसपे एक बार चढ़ जाए,
ये इतना गहरा होता है,
उम्र भर ना उतर पाए,
दीवानापन ऐसा,
हद से बढ़ जाता है,
श्याम कृपा से वो तो,
हर पल मौज उड़ाता है ।।
बढ़ा कर प्रेम की डोरी,
खेल ऐसा रचाता है,
बना के अपना प्रेमी ये,
उसे खाटू बुलाता है,
जिसका चरण इसके,
दर पे पड़ जाता है,
श्याम कृपा से वो तो,
हर पल मौज उड़ाता है ।।
है जीवन वो सफल जिसको,
मिला दरबार बाबा का,
बड़े ही भाग्यशाली वो,
मिला जिसे प्यार बाबा का,
‘कुंदन’ सा चमकता,
नग उसमे जड़ जाता है,
श्याम कृपा से वो तो,
हर पल मौज उड़ाता है ।।
सांवरिया का रंग,
जिसपे चढ़ जाता है,
श्याम कृपा से वो तो,
हर पल मौज उड़ाता है ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








