सेठों का सेठ खाटू नरेश, सेठों का सेठ खाटू नरेश,
दुनिया के सेट फोटो स्टेट,
बाबा हमारा सबसे करंट।
क्योंकि खाटू वाला सेठों का सेठ,
सेठों का सेठ,सेठों का सेठ,
खाटू वाला सेठों का सेठ,
सेठों का सेठ,सेठों का सेठ,
भला ये चाहे गिराएगा
फिर भी यह तेरे घर आएगा।
मन से जोत जलाएगा
शाम को प्यारे बुलाएगा।
बाबा मेरा सबसे करंट,
बुलाने में क्यों तू करता है लेट
।क्योंकि खाटू वाला सेठों का सेठ,
सेठों का सेठ,सेठों का सेठ,
खाटू वाला सेठों का सेठ,
सेठों का सेठ,सेठों का सेठ,
गाड़ी जो अपनी नहीं है
फिर भी यह सोचता नहीं है।
कैसे तूं खाटू जाएगा तेरा बुलावा भी आएगा।
24 घंटे ओपन है गेट ,
एक बार खाटू जाकर तो देख।
क्योंकि खाटू वाला सेठों का सेठ,
सेठों का सेठ,सेठों का सेठ,
खाटू वाला सेठों का सेठ,
सेठों का सेठ,सेठों का सेठ,
टाटा हो चाहे अंबानी,
इनकी भी सुन लो कहानी।
बिरला हो चाहे अदानी बाबा का भरते हैं पानी।
बाबा हमारा सबसे करंट।
दुनिया के सेट फोटो स्टेट
क्योंकि खाटू वाला सेठों का सेठ
सेठों का सेठ,सेठों का सेठ
खाटू वाला सेठों का सेठ
सेठों का सेठ,सेठों का सेठ
सेठों का सेठ खाटू नरेश,
सेठों का सेठ खाटू नरेश,
दुनिया के सेट फोटो स्टेट
बाबा हमारा सबसे करंट।
क्योंकि खाटू वाला सेठों का सेठ
सेठों का सेठ,सेठों का सेठ
खाटू वाला सेठों का सेठ,
सेठों का सेठ सेठों का सेठ
10 thoughts on “सेठों का सेठ खाटू नरेश भजन लीरिक्स”