Bhajan Name- Sharan Shyam Ki Le le Lyrics ( शरण श्याम की ले ले तेरे मिट जाएं सारे झमेले भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Nand Kishore Sharma “Nandu Ji”
Bhajan Singer – Nand Kishore Sharma “Nandu Ji”
Music Lable- Yuki
शरण श्याम की ले ले,
तेरे मिट जाएं सारे झमेले,
कलयुग में देव निराला,
मेरा बाबा खाटू वाला,
दो घूँट नाम की पीले,
तेरे मिट जाएं सारे झमेले,
शरण श्याम की लेले,
तेरे मिट जाएं सारे झमेले ।।
देव दयालु श्याम हमारा,
शरणागत को तुरत उबारा,
बाबा की राह पकड़ ले,
तेरे मिट जाए सारे झमेले,
शरण श्याम की लेले,
तेरे मिट जाएं सारे झमेले ।।
दीन दुखी हारे का सहारा,
माँ का वचन कभी ना टारा,
दर पर जाय पसरले,
तेरे मिट जाए सारे झमेले,
शरण श्याम की लेले,
तेरे मिट जाएं सारे झमेले ।।
भक्तों पर करुणा करते है,
भजन भाव प्यारे लगते है,
‘नन्दू’ श्याम सुमरले,
तेरे मिट जाए सारे झमेले,
शरण श्याम की लेले,
तेरे मिट जाएं सारे झमेले ।।
शरण श्याम की ले ले,
तेरे मिट जाएं सारे झमेले,
कलयुग में देव निराला,
मेरा बाबा खाटू वाला,
दो घूँट नाम की पीले,
तेरे मिट जाएं सारे झमेले,
शरण श्याम की लेले,
तेरे मिट जाएं सारे झमेले ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








