Bhajan Name- Sheesh Sanware Ka Khatu Mai Lyrics ( शीश सांवरे का खाटू में जग पे राज चलाता भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sachin Tulsiyan
Bhajan Singer – Manoj Kumar Thathera
Music Lable- Lakhdatar Music&films
शीश सांवरे का खाटू में,
जग पे राज चलाता,
धड़ के साथ जो होता सांवरा,
क्या क्या खेल दिखाता,
श्याम प्यारे श्याम प्यारे,
श्याम प्यारे ।।
तर्ज – अनहोनी को होनी कर दे।
लोग तो कहते है,
बाबा के हाथ नही,
जरा बताओ किसमे,
इनका हाथ नही,
हाथों से पतवार चलाता,
नैया पार लगाता,
नाव डूबने से पहले,
मेरा बाबा हाथ लगाता,
श्याम प्यारे श्याम प्यारे,
श्याम प्यारे ।।
इन आँखों को पाँव,
नही दिख पाते है,
हर मुश्किल में श्याम,
ही दौड़े आते है,
इनके चरणों की रज को,
जो सेवक शीश लगाता,
उसके वारे न्यारे है जो,
चरणों में बिछ जाता,
श्याम प्यारे श्याम प्यारे,
श्याम प्यारे ।।
‘सचिन’ कहे की बस,
बाबा से प्यार करो,
राजनीत न खाटू के,
दरबार करो,
श्याम सभी पे प्यार लुटाता,
हारे को अपनाता,
जिसका कोई नही ‘मनु’,
उसे श्याम है गले लगाता,
श्याम प्यारे श्याम प्यारे,
श्याम प्यारे ।।
शीश सांवरे का खाटू में,
जग पे राज चलाता,
धड़ के साथ जो होता सांवरा,
क्या क्या खेल दिखाता,
श्याम प्यारे श्याम प्यारे,
श्याम प्यारे ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स