Bhajan Name- Sher Pe Sawar Hoke Aaja Sherawaliye Bhajan Lyrics ( शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Manish Tiwari
Music Lable- Wave Gujarati Bhakti
शेर पे सवार होके
आजा शेरावालिये
सोये हुए भाग्य,
जगा जा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ लाटावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये।।
ज्योत माँ जगा के तेरी,
आस ये लगाई है,
जिनका ना कोई उनकी,
तू ही माँ सहाई है,
रौशनी अंधेरों में,
दिखा जा शेरावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ लाटावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये।।
रखियो माँ लाज इन,
अखियों के तारों की,
डूबने न पाए नैया,
हम बेसहारो की,
नैया को किनारे से,
लगा जा शेरावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ लाटावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये।।
सच्चे दिल से ध्यानु जी ने,
जब था बुलाया माँ,
कटा हुआ शीश तूने,
घोड़े का लगाया माँ,
भक्तों की आन को,
बचा जा शेरावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ लाटावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये।।
शेर पे सवार होके,
आजा शेरावालिये,
सोये हुए भाग्य,
जगा जा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ लाटावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स