Bhajan Name- Sherawali karti Beda Paar Hai Bhajan Lyrics ( शेरावाली करती बेड़ा पार है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Dk Raja
Music Lable-
शेरावाली करती बेड़ा पार है
दोहा – शहनाइयों की सदा कह रही है,
ख़ुशी की मुबारक वो घडी आ गई है,
सजा आज दरबार है मैया तेरा,
ये भक्तो की टोली चली आ रही है।
शेरावाली करती बेड़ा पार है,
सबसे बड़ी मेरी मैया की सरकार है,
झुकता चरणों में सारा संसार है,
सबसे बड़ी मेरी मैया की सरकार है,
शेरावाली करती बेड़ा पार हैं,
सबसे बड़ी मेरी मैया की सरकार है।।
तर्ज – दूल्हे का सेहरा।
नेता अभिनेता भी तुमको,
सजदा करते है,
साहूकार हो या निर्धन,
सब झोली भरते है,
तेरे नाम से पापी मैया,
सारे डरते है,
चरणों में तेरे मैया,
गुणगान करते है,
पापियों का करती माँ उद्धार है,
सबसे बड़ी मेरी मैया की सरकार है,
शेरावाली करती बेड़ा पार हैं,
सबसे बड़ी मेरी मैया की सरकार है।।
किमस्त का मारा हूँ,
अब ना देर लगाओ माँ,
बिच भंवर में नैया अटकी,
पार लगाओ माँ,
करके सिंघ सवारी,
मुझको दर्श दिखाओ माँ,
बिच भंवर में नैया अटकी,
पार लगाओ माँ,
‘राजा’ कहे भरती सबके भंडार है,
सबसे बड़ी मेरी मैया की सरकार है,
शेरावाली करती बेड़ा पार हैं,
सबसे बड़ी मेरी मैया की सरकार है।।
शेरावाली करती बेड़ा पार है,
सबसे बड़ी मेरी मैया की सरकार है,
झुकता चरणों में सारा संसार है,
सबसे बड़ी मेरी मैया की सरकार है,
शेरावाली करती बेड़ा पार हैं,
सबसे बड़ी मेरी मैया की सरकार है।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स