Bhajan Name- Ambe jagdambe Meri Shera Wali Maa Bhajan Lyrics ( एक बार कहा मैंने माता से भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric- Kabeer Shukla
Bhajan Singer-Hansraj Raghuwanshi
Music Label- Hansraj Raghuwanshi
अंबे जगदंबे मेरी शेरा वाली मां,
अंबे जगदंबे मेरी जोता वाली मां,
एक बार कहा मैंने माता से,
एक बार कहा मैंने माता से,
मुझको दुखों ने घेर लिया,
मेरे हिस्से सब सुख आने लगे,
मेरे सभी गमों को ढेर किया,
एक बार कहा मैंने माता से,
मुझको दुखों ने घेर लिया,
मेरे हिस्से सब सुख आने लगे,
मेरे सभी गमों को ढेर किया ll
उचिया पहाड़ा वाली मां,
तेरे मंदिरा दा की कहना,
ज्वाला जी तेरी ज्योत जगे,
नैना देवी सज नैना,
चिंता पूर्णनी चिंता हर लो,
झोलिया भरते रहना,
मां दुर्गा कई रूप तेरे,
हर जगह है तेरा रहना ll
मां प्यार मुझे यूं करती है,
मां खाली झोलियां भरती है,
मां धूप में छाया करने वाली,
बोझ को हल्का करती है,
जब दुनिया ने बिखेर दिया,
जब सबने मुख को घेर लिया,
जब दुनिया ने बखेर दिया,
जब सबने मुख को घेर लिया,
मेरी मां का मुझे सहारा मिला,
अंधेरों को सवेर किया,
मेरे हिस्से सब सुख आने लगे,
मेरे सभी गमों को ढेर किया,
एक बार कहा मैंने माता से,
मुझको दुखों ने घेर लिया,
मेरे हिस्से सब सुख आने लगे,
मेरे सभी गमों को ढेर किया ll
उचिया पहाड़ा वाली मां,
तेरे मंदिरा दा की कहना,
ज्वाला जी तेरी ज्योत जगे,
नैना देवी सज नैना,
चिंता पूर्णनी चिंता हर लो,
झोलिया भरते रहना,
मां दुर्गा कई रूप तेरे,
हर जगह है तेरा रहना ll
तेरी जोत जगा के अंबे,
तेरा लाल बुलाता माता जी
तेरी ज्योत जगा के अंबे ,
तेरा लाल बुलाता माता जी,
तेरे चरणों में मैं बैठा रहूं,
और जपता रहूं जय माता की,
तेरे चरणों में मैं बैठा रहूं,
और जपता रहूं जय माता की,
तेरी ज्योत जगा के अंबे,
तेरा लाल बुलाता माता जी,
तेरी ज्योत जगा के अंबे,
तेरा लाल बुलाता माता जी ll