Bhajan Name- Sherawali Maiya Upkar kar De Bhajan Lyrics ( शेरोवाली मैया उपकार कर दे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Raju Chauhan”
Bhajan Singer – Sagar sanwariya
Music Lable- Siddhi Shyam,
शेरोवाली मैया उपकार कर दे
आया तेरे द्वार मेरी झोली भर दे।।
कठिन चढ़ाई तेरा लंबा है रस्ता,
दर्शन को कबसे रहा मैं तरसता,
हाथ दया का मेरे सर धर दे,
शेरों वाली मैया उपकार करदे,
आया तेरे द्वार मेरी झोली भर दे।।
भक्तों की लाज मैय्या तूने बचाई,
जब भी पुकारा तू दौड़ी चली आई,
भक्ति में रहूं मुझे ऐसा वर दे,
शेरों वाली मैया उपकार करदे,
आया तेरे द्वार मेरी झोली भर दे।।
अरदास है अपने चरणी लगा ले,
मुझे अपने द्वारे का सेवक बना ले,
मन की मुराद मेरी पूरी कर दे,
शेरों वाली मैया उपकार करदे,
आया तेरे द्वार मेरी झोली भर दे।।
शेरोवाली मैया उपकार कर दे,
आया तेरे द्वार मेरी झोली भर दे।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








