Bhajan Name- Sherowali Maa Duar Daya Ke Khol Bhajan Lyrics (शेरोवाली माँ द्वार दया के खोल भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Poonam Sharma
Music Lable- Ambey
शेरोवाली माँ,
द्वार दया के खोल
मेहरोवाली माँ,
द्वार दया के खोल,
तुझे पुकारे बालक तेरा,
कुछ तो मुख से बोल,
शेरावाली माँ,
द्वार दया के खोल।।
तू जो मैया रूठेगी तो,
और कहाँ मैं जाऊँ,
चरणों के तेरे धूल हूँ मैं,
चरणों में तेरे रम जाऊं,
बिच भंवर में नैया मेरी,
आज रही है डोल,
शेरावाली माँ,
द्वार दया के खोल।।
तेरे भरोसे छोड़ दिया है,
मैंने आज जमाना,
आँचल में रख लेना मुझको,
मेहर जरा कर जाना,
दुःख से भरा ये जीवन मेरा,
सुख से दे तू तोल,
शेरावाली माँ,
द्वार दया के खोल।।
एक झलक दिखला दे मैया,
और नहीं कुछ भाए,
मतलब के रिश्ते सारे,
यहाँ कोई निकट ना आए,
‘पूनम’ से तेरा रिश्ता माँ,
हो जाए अनमोल,
शेरावाली माँ,
द्वार दया के खोल।।
तेरा ही गुणगान करूँ माँ,
हरपल शाम सवेरे,
‘बबलू’ पे किरपा बरसाओ,
दूर करो ये अँधेरे,
कोई बजाए ताशे मैया,
कोई बजाए ढोल,
शेरावाली माँ,
द्वार दया के खोल।।
शेरोवाली माँ,
द्वार दया के खोल,
मेहरोवाली माँ,
द्वार दया के खोल,
तुझे पुकारे बालक तेरा,
कुछ तो मुख से बोल,
शेरावाली माँ,
द्वार दया के खोल।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स