Bhajan Name – Shiv Parvati Ka Byah Bhajan Lyrics ( शिव पार्वती का ब्याह जोड़ी गजब की है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric- Swati Mishra
Bhajan Singer- Swati Mishra
Music Label- Swati Mishra
शिव पार्वती का ब्याह,
जोड़ी गजब की है,
लेके जय माला दोनों,
संग खड़े है देखो,
लेके जय माला दोनों,
संग खड़े है देखो,
पहला दो सहमति सबकी है,
शिव पार्वती का ब्याह,
जोड़ी गजब की है II
गौरी सोहे लाल जोड़े में,
भोले सेहरा सजाए,
देख के इनको हाय छुप छुप के,
चंदा भी शर्माये,
देखो ये कुटुंब सारे प्यार लेके आए हैं,
देवता भी स्वर्ग सेआशीष देने आए हैं,
मंगल की कामना सबकी है,
शिव पार्वती का ब्याह जोड़ी गजब की है II
मैया दोनों अंखियां भर के,
निरखे ऐसा जमाई,
सब सखियन भी हाय रज रज के,
सब सखियन भी हाय रज रज के,
गाए गीत बधाई,
नाच रहे सारे बाजे ढोल शहराई,
प्रेम के मिलन की देखो कैसे घडी आई,
मंगल की कामना सबकी है,
शिव पार्वती का ब्याह जोड़ी गजब की है II
लेके सपना एक दुल्हनिया,
चली रे पिया के संग,
नए जीवन के नए-नए रंग तो,
नए जीवन के नए-नए रंग तो,
भर रहे मन में उमंग,
जिंदगी के सारे नाते मिलके निभाएंगे,
प्रेम का अपना ये महल बनाएंगे,
मंगल की कामना सबकी है,
शिव पार्वती का ब्याह जोड़ी गजब की है II
शिव पार्वती का ब्याह,
जोड़ी गजब की है,
लेके जय माला दोनों,
संग खड़े है देखो,
लेके जय माला दोनों,
संग खड़े है देखो,
पहला दो सहमति सबकी है,
शिव पार्वती का ब्याह,
जोड़ी गजब की है II