Bhajan Name – Shree Shyam Dhani Ki Jis Ghar Mein Bhajan Lyrics ( श्री श्याम धनी की जिस घर में भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric- Binnu Ji
Bhajan Singer- Sonam Samta
Music Label- Lakhdatar Music&films
श्याम हमारा सबसे प्यारा,
भक्तों का रखवाला,
बाबा जी हमारा सबसे है प्यारा,
श्री श्याम धनी की जिस घर में,
श्याम श्री श्याम श्री श्याम जय श्याम,
जय श्याम श्री श्याम बाबा श्याम,
श्री श्याम धनी की जिस घर में,
ज्योति जगाई जाती है,
उस घर का भक्तों क्या कहना,
हर खुशियां पाई जाती है,
श्री श्याम धनी की जिस घर में II
जो रोज सवेरे उठ के,
श्री श्याम को शीश नवाते हैं,
जो नाम श्याम का लेकर ह़ी,
वो घर से बाहर जाते हैं,
ज्योति की भभूती श्रद्धा से,
ज्योति की भूति श्रद्धा से,
माथे पे माथे पे लगाई जाती है,
उस घर का भक्तों क्या कहना,
हर खुशियां पाई जाती है,
श्री श्याम धनी की जिस घर में II
जहां श्याम को भोग लगाकर के,
भोजन को परोसा जाता है,
उस भोजन को कम मत समझो,
वो तो अमृत बन जाता है,
भोजन के एक एक दाने में,
भोजन के एक एक दाने में,
श्री श्याम श्री श्याम कृपा मिल जाती है,
उस घर का भक्तों क्या कहना,
हर खुशियां पाई जाती है,
श्री श्याम धनी की जिस घर में II
जो मन के सच्चे भावों से,
श्री श्याम को भजन सुनाते हैं,
ऐसा उनका दीवानापन ,
तन मन के सुध बिराते हैं,
जहां माता अपने बच्चों से,
जहां माता अपने बच्चों से,
श्री श्याम श्री श्याम श्याम बुलवाती है,
उस घर का भक्तों क्या कहना,
हर खुशियां पाई जाती है,
श्री श्याम धनी की जिस घर में II
ऐसे प्रेमी के घर में तो,
मेरा सांवरिया बस जाता है,
उस घर की चिंता शाम करे,
घर का मालिक बन जाता है,
बिन्नू उस घर के कण-कण से,
बिन्नू उस घर के कण-कण से,
मंदिर की मंदिर की खुशबू आती है,
उस घर का भक्तों क्या कहना,
हर खुशियां पाई जाती है,
श्री श्याम धनी की जिस घर में II
श्री श्याम धनी की जिस घर में,
श्याम श्री श्याम श्री श्याम जय श्याम,
जय श्याम श्री श्याम बाबा श्याम,
श्री श्याम धनी की जिस घर में,
ज्योति जगाई जाती है,
उस घर का भक्तों क्या कहना,
हर खुशियां पाई जाती है,
श्री श्याम धनी की जिस घर में II
श्री श्याम घड़ी के जिस घर में…
ओ हो के लीले पे सवार,
करता सबका बेड़ा पार,
भर दे खुशियों के भंडार,
सांवरा सेठ मेरा सरकार II
इसे भी पढे और सुने-