Bhajan Name- Shri BaBosa Mere Hai bhajan Lyrics ( श्री बाबोसा मेरे है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – श्रेया रांका भीलवाड़ा
Music Lable-
श्री बाबोसा मेरे है
दोहा – श्री राम प्रिय हनुमान है,
हनुमान प्रिय बाबोसा,
बाबोसा प्रिय बाईसा है,
जो भक्त प्रिय है हमेशा।।
श्री बाबोसा मेरे है,
मेरी प्रीत पुरानी,
बाईसा ये मेरी है,
मैं इनकी दीवानी।।
तर्ज – राधे रानी मेरी है।
अर्जी लगाई मैंने बाईसा से,
जुड़ा तार मेरा बाबोसा से,
की नही देरी है, देरी है,
बात बाईसा ने मानी।।
बदल गई मेरी किस्मत की रेखा,
इनकी कृपा का अंदाज है अनोखा,
बन गई मेरी है, मेरी है,
एक अमिट कहानी।।
श्री बाबोसा का रूप है बाईसा,
“दिलबर” भक्तो से सुना है हमेशा,
हो श्रेया कहे मेरी है,
रोशन ये जिन्दगानी।।