Bhajan Name -Shri Radha Shri Radha Pukara Karege Janmashtami New Bhajan Lyrics ( श्री राधा श्री राधा पुकारा करेंगे गलियों में ब्रज की निहारा करेंगे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-Raj Pareek
Bhajan Singer-Raj Pareek & Preksha Rana
Music Label-
श्री राधा श्री राधा पुकारा करेंगे,
गलियों में ब्रज की निहारा करेंगे,
जो मिल जाएंगी लाडली जो हमारी,
तो मस्तक से चरणन लगाया करेंगे,
श्री राधा श्री राधा पुकारा करेंगे।
गलियों में ब्रज के निहारा करेंगे।
या मैं जानू दिल की या वो जानती है,
बुला ले तो घटघट की पहचानती है,
पिरो कर के सांसों की माला हम अपने,
हाथों से उनको सवारा करेंगे,
श्री राधा श्री राधा पुकारा करेंगे,
गलियों में ब्रज की निहारा करेंगे,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा श्री राधा II
मुलाकात होगी ना जाने वो कैसी,
सुदामा या नरसी या मीरा के जैसी,
बिठाएंगे हृदय के मंदिर में उनको,
होली से झूला झुलाया करेंगे,
श्री राधा श्री राधा पुकारा करेंगे
गलियों में ब्रज की निहारा करेंगे II
प्रतीक्षा में पागल हुए जा रही हूं।
श्री राधा श्री राधा रटे जा रही हूं।
प्रतीक्षा में पागल हुए जा रहा हूं।
श्री राधा श्री राधा रटे जा रहा हूं।
सुनेंगे जो राधा तो आएंगे मोहन।
जो आएंगे कोई इशारा करेंगे।
श्री राधा श्री राधा पुकारा करेंगे
गलियों में ब्रज की निहारा करेंगे
श्री राधा श्री राधा श्री राधा श्री राधा II
लिखा राज किस्मत में मिलना हमारा,
कैसे कहां कब ये उन पर है सारा,
जो मिल जाए बस एक झलक लाडली की,
उसी में येजीवन गुजारा करेंगे,
श्री राधा श्री राधा पुकारा करेंगे,
गलियों में ब्रज की निहारा करेंगे,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा श्री राधा
श्री राधा श्री राधा श्री राधा श्री राधा II