Bhajan Name- Shri Ram Apni Murat Se Muskara Rahe Hai Bhajan Lyrics ( श्री राम अपनी मूरत से मुस्कुरा रहे है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Harivansh Pratap
Music Lable-
श्री राम अपनी मूरत से
मुस्कुरा रहे है
क्या बात इस देश की,
गरिमा बढ़ा रहे है,
श्री राम अपनी मुरत से,
मुस्कुरा रहे है।।
तर्ज – आये हो मेरी जिंदगी में।
जिस जन्म भूमि खातिर,
सोने की लंका छोड़ें,
उस भूमि से भला फिर,
कैसे वो नाता तोड़े,
यह बात हम सभी को,
फिर से बता रहे है,
श्री राम अपनी मुरत से,
मुस्कुरा रहे है।।
हम राम के रहे है,
हम राम के रहेंगे,
पहले भी कह रहे थे,
हम आज भी कहेंगे,
लो देख लो दिवाली,
फिर से मना रहे है,
श्री राम अपनी मुरत से,
मुस्कुरा रहे है।।
जिसने रचा है सृष्टी,
वह क्या नहीं कर सकते,
बस देर है लगाते,
सब कुछ वही तो करते,
यह राम कि कृपा है,
‘हरिवंश’ गा रहे है,
श्री राम अपनी मुरत से,
मुस्कुरा रहे है।।
श्री राम अपनी मूरत से,
मुस्कुरा रहे है,
क्या बात इस देश की,
गरिमा बढ़ा रहे है,
श्री राम अपनी मुरत से,
मुस्कुरा रहे है।।