Bhajan Name- Shri Shyam Ke Charno Me Sansar Hamara Hai bhajan Lyrics ( श्री श्याम के चरणों में संसार हमारा है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Sajal Sharma
Music Label-
श्री श्याम के चरणों में
संसार हमारा है
खाटू वाला मेरा बाबा,
हारे का सहारा है,
श्री श्याम के चरणो में,
संसार हमारा है।।
तर्ज – एक प्यार का नगमा।
जब जब भी मैं रोया हूँ,
सीने से लगाया है,
मेरे सर पे सदा तुमने,
हाथों को फिराया है,
तुमसा ना कोई साथी,
इस जग में हमारा है,
खाटू वाला मेरा बाबा,
हारे का सहारा है,
श्री श्याम के चरणो में,
संसार हमारा है।।
सुख दुःख में सदा तुमने,
आकर के संभाला है,
आई जो मुसीबत तो,
तुमने ही टाला है,
दिल की हर धड़कन पर,
अधिकार तुम्हारा है,
खाटू वाला मेरा बाबा,
हारे का सहारा है,
श्री श्याम के चरणो में,
संसार हमारा है।।
तुमसे ही श्याम प्रभु,
पहचान ये मेरी है,
इस दिल पे हुकूमत भी,
चलती बस तेरी है,
दीनों के हर पल को,
तुमने ही संवारा है,
खाटू वाला मेरा बाबा,
हारे का सहारा है,
श्री श्याम के चरणो में,
संसार हमारा है।।
श्री श्याम के चरणों में,
संसार हमारा है,
खाटू वाला मेरा बाबा,
हारे का सहारा है,
श्री श्याम के चरणो में,
संसार हमारा है।।