Bhajan Name- Shri Shyam Sabhaloge Vishwas Hamara Hai Bhajan Lyrics ( श्री श्याम संभालोगे विश्वास हमारा है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Usha Gupta
Bhajan Singer – Prakash Odeka
Music Lable-
श्री श्याम संभालोगे
विश्वास हमारा है
ये भरोसा ना टूटे प्रभु,
बालक ये तुम्हारा है,
श्री श्याम सम्भालोगे,
विश्वास हमारा है।।
तर्ज – एक प्यार का।
जब जब भी पुकारा तुझे,
तूने आके सहारा दिया,
अब आया जो संकट ये,
तेरे ही हवाले किया,
इस संकट से तारोगे,
मैंने तुमको पुकारा है,
ये भरोसा ना टूटे प्रभु,
बालक ये तुम्हारा है,
श्री श्याम सम्भालोगे,
विश्वास हमारा है।।
जन जन से मैं कहती हूँ,
ये जग रखवाला है,
हारे का साथी है,
हारो को संभाला है,
अपने नाम की लाज रखो,
वंदन ये हमारा है,
ये भरोसा ना टूटे प्रभु,
बालक ये तुम्हारा है,
श्री श्याम सम्भालोगे,
विश्वास हमारा है।।
प्रभु तुम नहीं तारोगे,
तो जाऊं कहाँ ये बता,
तेरे दर के सिवा ओ श्याम,
जाने ना कोई भी पता,
मैंने तेरा सहारा लिया,
एक तू ही हमारा है,
ये भरोसा ना टूटे प्रभु,
बालक ये तुम्हारा है,
श्री श्याम सम्भालोगे,
विश्वास हमारा है।।
श्री श्याम संभालोगे,
विश्वास हमारा है,
ये भरोसा ना टूटे प्रभु,
बालक ये तुम्हारा है,
श्री श्याम सम्भालोगे,
विश्वास हमारा है।।