तारीफ़ करूँ क्या उसकी जिसने तुम्हे सजाया भजन लिरिक्स

Bhajan Name- Shringar Gajab Hai Thara Lyrics ( ये मुखड़ा प्यारा प्यारा श्रृंगार गजब है थारा तारीफ़ करूँ क्या उसकी जिसने तुम्हे सजाया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Radhika Thakur
Bhajan Singer – Radhika Thakur
Music Lable- Lakhdatar Music&films

ये मुखड़ा प्यारा प्यारा,
श्रृंगार गजब है थारा,
ये मिले है नैना जबसे,
दिल लगता नहीं कहीं म्हारा,
तारीफ़ करूँ क्या उसकी,
जिसने तुम्हे सजाया,
तारीफ़ करूँ क्या उसकी,
जिसने तुम्हे सजाया ।।

तर्ज – ये चाँद सा रोशन चेहरा।

शौक़ीन है ये सजने के,
आज बनड़ा इन्हे बनाया,
चुन चुन कर सब बागों के,
फूलों से इन्हे सजाया,
फूलों से इन्हे सजाया,
ऊपर से इतर लगाए,
सारा आलम महकाए,
काजल को टीको लगा दूँ,
कहीं नज़र नहीं लग जाए,
तारीफ़ करूँ क्या उसकी,
जिसने तुम्हे सजाया ।।

सजधज कर लीले चढ़कर,
भक्तों के घर ये जाए,
मिट जाए कष्ट सभी के,
जब मोरछड़ी लहराए,
जब मोरछड़ी लहराए,
तुम्हे देख के सबकुछ भूलें,
जब चरण तुम्हारे छू ले,
थारा प्रेमी ये चाहे,
थारी बाहों में झूले,
तारीफ़ करूँ क्या उसकी,
जिसने तुम्हे सजाया ।।

ये रंग बदलकर पहने,
बागे है न्यारे न्यारे,
नैना इनके कजरारे,
और मुकुट भी चमका मारे,
और मुकुट भी चमका मारे,
ये बाबा शीश का दानी,
देखो अमर है इनकी कहानी,
हारे का ये है सहारा,
कहे ‘राधिका’ सब जग जानी,
तारीफ़ करूँ क्या उसकी,
जिसने तुम्हे सजाया ।।

ये मुखड़ा प्यारा प्यारा,
श्रृंगार गजब है थारा,
ये मिले है नैना जबसे,
दिल लगता नहीं कहीं म्हारा,
तारीफ़ करूँ क्या उसकी,
जिसने तुम्हे सजाया,
तारीफ़ करूँ क्या उसकी,
जिसने तुम्हे सजाया ।।

इसे भी पढे और सुने- 

    1. नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
    2. श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
    3. बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
    4. दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
    5. मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
    6. नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
    7. महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
    8. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
    9. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
    10. प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
    11. हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
    12. जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
    13. ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
    14. लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
    15. कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
    16. जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
    17. दो पल भजन लीरिक्स
    18. मेरा श्याम है भजन लीरिक्स

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

Exit mobile version