Bhajan Name- Shyam Baba Mere Ghar Mein Aa Jaiye Bhajan Lyrics ( श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइये भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Subhash Bose
Bhajan Singer – Sapna Vishwakarma
Music Lable- Saawariya
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइये,
दुख संकट हमारे मिटा जाइये,
सबको कष्टों से मुक्ति दिलाते है श्याम,
सबकी राहों में फूल बिछाते है श्याम,
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए ।।
तर्ज – अच्युतम केशवम।
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए,
सबके मन की व्यथा हरते श्यामधणी,
दूर चिंताओं को करते श्यामधणी,
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए ।।
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए,
घर बच्चों के बाबा पधारेंगे जब,
खोटी किस्मत सभी की संवारेंगे तब,
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए ।।
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए,
हर प्राणी को बस तुझसे है आसरा,
सूख जाये ना जीवन तू कर दे हरा,
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए ।।
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए,
बूँद करुणा की तेरी जो पा जाते है,
रंक से पल में राजा वो बन जाते है,
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए ।।
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए,
हारे का सहारा तेरा नाम है,
खाटू नगरी में सांचा तेरा धाम है,
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए ।।
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइये,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए,
सबको कष्टों से मुक्ति दिलाते है श्याम,
सबकी राहों में फूल बिछाते है श्याम,
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स