Bhajan Name- Shyam Baba Tere Dar Pe Aaya Hu Main Lyrics ( श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूँ मैं भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Babu Lal Sharma
Bhajan Singer – Gulshan Kuma rsharma
Music Lable- Yuki
श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूँ मैं,
मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु,
तेरे दर्शन की प्यासी अखियां मेरी,
प्यास अखियों की आके बुझाना प्रभु,
श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूं मैं,
मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु ।।
तर्ज – तुम अगर साथ देने का।
श्याम दिल में बसाई है सूरत तेरी,
मेरा तेरे सिवा ना सहारा कोई,
तेरे रंग रंगा है दीवाना तेरा,
तेरे भक्तो को महिमा सुनाता रहूं,
श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूं मैं,
मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु ।।
श्याम निर्बल का साथी दयावान है,
अपने भक्तो पे रहता मेहरबान है,
हाथ मेरा पकड़ना बाबा तू ही,
मैं सदा तेरी सेवा बजाता रहूं,
श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूं मैं,
मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु ।।
खाली कोई ना जाता है दरबार से,
तेरे भक्तो को ये पक्का विश्वास है,
‘बाबूलाल’ रहे सर पे हाथ तेरा,
मैं सदा तेरी ज्योति जगाता रहूं,
श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूं मैं,
मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु ।।
श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूँ मैं,
मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु,
तेरे दर्शन की प्यासी अखियां मेरी,
प्यास अखियों की आके बुझाना प्रभु,
श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूं मैं,
मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-