श्याम भरोसे हो जा प्यारे
श्याम भरोसे हो जा प्यारे
श्याम भरोसे हो जा प्यारे
ये श्रृष्टि के पालन हारे
श्याम भरोसे हो जा प्यारे॥
चिंता करे क्यू बैठा जब है ये मालिक तीनो लोक का
साँवरे के हाथो उलझन जीवन की सारी अपनी सूप जा
सुलझने लगेंगे खुद ही ये उलझन के धागे
श्याम भरोसे हो जा प्यारे॥
ये श्रृष्टि के पालन हारे
श्याम भरोसे हों जा प्यारे
मुश्किल तो आयेगी पर तुझको कभी ना छूने पायेगी
ढाल खड़ा है बनके भेद इसे ना कभी पायेगी
कवच कृपा का इनकी पहन ले प्यारे
श्याम भरोसे हो जा प्यारे॥
ये श्रृष्टि के पालन हारे
जीवन ये बीता कितना
और है कितना ही ये रह गया
अब भी शरण आने का गर सोचता ही जो तू रह गया
समय ना कमल थमता पर साँस थम जाये रे
श्याम भरोसे हो जा प्यारे॥
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
1 thought on “श्याम भरोसे हो जा प्यारे भजन लीरिक्स ( खाटू श्याम भजन )”