Bhajan Name- Shyam Darbar Me Aaj Jaye bhajan Lyrics ( श्याम दरबार में आज जाए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Deepak Ram & Tara Devi
Music Lable-
श्याम दरबार में आज जाए
माला दीपों की आज सजाए,
अपने बाबा को ध्याऐंगे हरदम,
बोले मन की तरंग,
ये दिवाली श्याम संग,
बोले मन की तरंग,
यें दिवाली श्याम संग।।
तर्ज – कभी ख़ुशी कभी गम।
बाबा के चरणों में दिए हम जलाएं,
मन के अँधेरे को दूर भगाए,
इन लबो पे तेरा बस तेरा नाम हो,
जब तक हो अपने सांसो में ये दम,
बोले मन की तरंग,
यें दिवाली श्याम संग।।
दीपावली में कहे दिल ये मेरा,
छूटे कभी ना मुझसे श्याम संग तेरा,
ना भुलाना हमें ओ मेरे सांवरे,
अपनी भक्ति ओ बाबा ना हो कम,
बोले मन की तरंग,
यें दिवाली श्याम संग।।
श्याम दरबार में आज जाए,
माला दीपों की आज सजाए,
अपने बाबा को ध्याऐंगे हरदम,
बोले मन की तरंग,
ये दिवाली श्याम संग,
बोले मन की तरंग,
यें दिवाली श्याम संग।।