hajan Name- Shyam Dhani Sang Jabse Preet Lagai Hai bhajan Lyrics ( श्याम धणी संग जबसे प्रीत लगाई है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Amit Chandak
Bhajan Singer -Amit Chandak
Music Label-
श्याम धणी संग,
जबसे प्रीत लगाई है,
जीवन में मेरे,
खुशियां ही खुशियां आई है,
की खुशियां आई है,
मस्ती छाई है,
श्याम धनी संग,
जबसे प्रीत लगाई है,
जीवन में मेरे,
खुशियां ही खुशियां आई है।।
तर्ज – काली कमली वाला।
छोड़ दिया है सारा जमाना,
जबसे तेरा हुआ दीवाना,
छोड़ दिया है सारा जमाना,
जबसे तेरा हुआ दीवाना,
श्याम नाम ने ऐसी धूम मचाई है,
जीवन में मेरे,
खुशियां ही खुशियां आई है,
श्याम धनी संग,
जबसे प्रीत लगाई है,
जीवन में मेरे,
खुशियां ही खुशियां आई है।।
सुन्दर ये श्रृंगार सांवरिया,
देख देख मन हुआ बावरिया,
सुन्दर ये श्रृंगार सांवरिया,
देख देख मन हुआ बावरिया,
जबसे तेरी मोरछड़ी लहराई है,
जीवन में मेरे,
खुशियां ही खुशियां आई है,
श्याम धनी संग,
जबसे प्रीत लगाई है,
जीवन में मेरे,
खुशियां ही खुशियां आई है।।
‘अमित’ का एक तू ही विधाता,
तुझसे ये परिवार चलाता,
‘अमित’ का एक तू ही विधाता,
तुझसे ये परिवार चलाता,
हर पल हरदम तेरी महिमा गाई है,
जीवन में मेरे,
खुशियां ही खुशियां आई है,
श्याम धनी संग,
जबसे प्रीत लगाई है,
जीवन में मेरे,
खुशियां ही खुशियां आई है।।
श्याम धणी संग,
जबसे प्रीत लगाई है,
जीवन में मेरे,
खुशियां ही खुशियां आई है,
की खुशियां आई है,
मस्ती छाई है,
श्याम धनी संग,
जबसे प्रीत लगाई है,
जीवन में मेरे,
खुशियां ही खुशियां आई है।।