Bhajan Name- Shyam Ghar Aaya Ji Nain Bhar Aaya Ji Lyrics ( श्याम घर आया जी नैन भर आया जी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer –
Music Lable- Shubham Poddar
श्याम घर आया जी,
नैन भर आया जी,
आवो जी आवो म्हारा श्याम,
स्वागत है आपका ।।
तर्ज – जे हम तुम चोरी से ।
बैठो बाबा बैठो,
मैं आँगणियों बुहारूँ,
नैणा नीर बहाकर,
थारा चरण पखारूँ,
हाज़िर है हर घडी हर घड़ी,
सेवक ये आपका,
श्याम घर आयां जी,
नैन भर आया जी,
आवो जी आवो म्हारा श्याम ।।
की करणी से बाबा,
थे म्हारा घरां पधारया,
जीवडे सूं ज्यादा,
थे लागो म्हाने प्यारा,
सुधर गया ये जनम ये जनम,
तेरे गुलाम का,
श्याम घर आयां जी,
नैन भर आया जी,
आवो जी आवो म्हारा श्याम ।।
बोलो बाबा बोलो,
काँई मर्जी थारी,
‘बनवारी’ किरपा कर,
थे अर्जी सुनली म्हारी,
जनम जनम सेवा करूँ दास रहूँ,
मैं अपने श्याम का,
श्याम घर आयां जी,
नैन भर आया जी,
आवो जी आवो म्हारा श्याम ।।
श्याम घर आया जी,
नैन भर आया जी,
आवो जी आवो म्हारा श्याम,
स्वागत है आपका ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स