मेरी खुशियों का रहा न ठिकाना
मैं तो झूम झूम गाऊँ ये ताराना
मेरी खुशियों का रहा न ठिकाना
मैं तो झूम झूम गाऊँ ये ताराना
कि आया बड़ा शुभ दिन है..
सब मिल कर ढोल बजाओ… – २
कि श्याम का जन्मदिन है
खाटू वाले का जन्मदिन है..
मेरे बाबा का जन्मदिन है..
खाटूवाले का जन्मदिन है..
कोई मेवा, कोई मिश्ररी,
कोई छप्पन भोग ले आया है,
जिसकी जैसी श्रद्धा उसने
वैसा भोग लगाया है,
मिष्ठान तो बस है बहाना,
इसे मीठे मीठे भजन सुनाना,
मिष्ठान तो बस है बहाना,
इसे मीठे मीठे भजन सुनाना,
कि आया बड़ा शुभ दिन है..
सब मिल कर ढोल बजाओ…. – २
कि श्याम का जन्मदिन है,
खाटू वाले का जन्मदिन है..
मेरे बाबा का जन्मदिन है..
खाटूवाले का जन्मदिन है..
भारत के कोने कोने से,
आए कितने बाँके हैं,
फूलों के श्रंगार में
तू प्यारा कितना लागे है
श्रंगार तो बस है बहाना,
भावों से तू इनको सजाना
श्रंगार तो बस है बहाना,
भावों से तू इनको सजाना,
कि आया बड़ा शुभ दिन है..
सब मिल कर ढोल बजाओ…. – २
कि श्याम का जन्मदिन है,
खाटू वाले का जन्मदिन है..
मेरे बाबा का जन्मदिन है..
खाटूवाले का जन्मदिन है..
कोई मेरे साँवरे की,
नज़र उतारो जी,
कोई थुथुकारा डारो,
लून राई वारो जी,
राज निरख रहा है जमाना,
देखो और न बनाओ जी दिवाना,
राज निरख रहा है जमाना,
देखो और न बनाओ जी दिवाना,
कि आया बड़ा शुभ दिन है..
सब मिल कर ढोल बजाओ… – २
कि श्याम का जन्मदिन है,
खाटू वाले का जन्मदिन है..
मेरे बाबा का जन्मदिन है..
खाटूवाले का जन्मदिन है..
मेरी खुशियों का रहा न ठिकाना,
मैं तो झूम झूम गाऊँ ये ताराना,
मेरी खुशियों का रहा न ठिकाना,
मैं तो झूम झूम गाऊँ ये ताराना,
कि आया बड़ा शुभ दिन है..
सब मिल कर ढोल बजाओ – २
कि श्याम का जन्मदिन है,
खाटू वाले का जन्मदिन है..
मेरे बाबा का जन्मदिन है..
खाटूवाले का जन्मदिन है..
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स