Bhajan Name- Shyam Ka Mela Aaya Hai Sabhi Bhakto Ko Bulaya Hai bhajan Lyrics ( श्याम का मेला आया है सभी भक्तों को बुलाया है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Mamta Bharti
Music Label-
रंग रंगीला फागुन आया बाजे ढोल नगाड़े
धरती और गगन में गूंजे जय श्री श्याम के नारे
सजी स्वर्ग से खाटू नगरी चांद लगा शर्माने
निशान चढ़ाने श्याम धनी का खाटू चले दीवाने
श्याम का मेला आया है सभी भक्तों को बुलाया है
जिन्हें मेरे संग जाना है संग वह मेरे आ जाओ
रेल से जिनको जाना है चले वह रेल से जाओ
अगर कोई संगीत साथी हो उसे भी संग ले आओ
यह फागुन वाली ग्यारस है चले आओ चले आओ
श्याम का मेला आया है सभी भक्तों को बुलाया है
कोई आया कलकत्ते से कोई अमृतसर से
कोई आया नई दिल्ली से कोई हरियाणा से
मथुरा वृंदावन से तगड़ा मेला आया है
श्याम का मेला आया है सभी भक्तों को बुलाया है
कहीं कीर्तन श्याम धनी का कहीं धमाल रंगो का
खुशी के मारे खिला हुआ है चेहरा भक्तजनों का
भंडारे का जगह जगह पर पंडाल लगाया है
श्याम का मेला आया है सभी भक्तों को बुलाया है
देव पधारे स्वर्ग लोक से सांवरिया के द्वारे
कोई बोले सेठ सांवरा कोई श्याम पुकारे
देख अनाड़ी और ममता का दिल हर्ष आया है
श्याम का मेला आया है सभी भक्तों को बुलाया है
प्यारी प्यारी चौखट पर जाकर सर को झुकाना है
श्याम से मिलना है और मेले का बहाना है
श्याम का मेला आया है सभी भक्तों को बुलाया है