Bhajan Name- Shyam Kar de Kripa Ki Tu Najar tera Kya Bigad Jayega bhajan Lyrics ( श्याम कर दे कृपा की तू नजर तेरा क्या बिगड़ जाएगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Kanhiya Mittal
Music Label-
श्याम कर दे कृपा की तू नजर,
तेरा क्या बिगड़ जाएगा,
डाल एक वारी इथे वी नजर,
भगत तेरा तर जाएगा,
श्याम कर दें की कृपा तू नजर,
तेरा क्या बिगड़ जाएगा।।
तर्ज – बाबा करले तू इत्थे भी नजर।
डोर जिन्दगी की सौंप दूंगा,
तुझे एक बार में,
तुझे ही पुकारूँगा मैं,
बीच मजधार में,
तेरी भक्ति का आएगा असर,
भगत तेरा तर जाएगा,
श्याम कर दें कृपा की तू नजर,
तेरा क्या बिगड़ जाएगा।।
तेरे जैसा साथी नहीं कोई,
दूजा संसार में,
तू ही एक सच्चा साथी,
झूठे संसार में,
जब लेगा श्याम मेरी तू खबर,
भगत तेरा तर जाएगा,
श्याम कर दें कृपा की तू नजर,
तेरा क्या बिगड़ जाएगा।।
“बाबा तू सब जाने,
तुझसे मैं क्या कहूँ,
तू ही मेरा सबकुछ है,
तुझसे दिल की कहूँ,
बाबा तू सब जाने,
तुझसे मैं क्या कहूँ।”
हारे का सहारा,
एक तू ही तो है सांवरे,
मैं भी तो हूँ हारा,
बैया मेरी भी थाम ले,
कब तक बाबा रखूं मैं सबर,
सबर मेरा टूट जाएगा,
श्याम कर दें कृपा की तू नजर,
तेरा क्या बिगड़ जाएगा।।
श्याम कर दे कृपा की तू नजर,
तेरा क्या बिगड़ जाएगा,
डाल एक वारी इथे वी नजर,
भगत तेरा तर जाएगा,
श्याम कर दें कृपा की तू नजर,
तेरा क्या बिगड़ जाएगा।।