श्याम करदे कृपा की तू नजर तेरा क्या बिगड़ जाएगा,
ढाल एक वारी एथे भी नजर भगत तेरा तर जाएगा,
श्याम करदे कृपा की तू नजर ..
डोर ज़िंदगी की सौंप दूंगा तुझे इक वार में,
तुझे ही पुकारूँगा मैं बीच मझधार में,
तेरी भगति का आएगा असर,भगत तेरा तर जाएगा,
श्याम करदे कृपा की तू नजर….
तेरे जैसा साथी नहीं कोई दूजा संसार में,
तुहि एक सच्चा साथी झूठे संसार में,
जब लेगा श्याम तू मेरी खबर,भगत तेरा तर जाएगा,
श्याम करदे कृपा की तू नजर
बाबा तू सब जाने तुझे से
मै क्या कहूँ
तुहि मेरा सब कुछ है
तुझसे दिलकी कहु
बाबा तू सब जाने
हारे का सहारा इक तू ही तो है सँवारे,
मैं भी तो हु हारा बहिया मेरी भी तू थाम ले
कब तक बाबा राखु मैं सबर सबर मेरा टूट जाएगा,
भगत तेरा तर जाएगा,
श्याम करदे कृपा की तू नजर
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स