श्याम के दरबार से खाली नहीं जाएंगे भजन लिरिक्स

Bhajan Name-  Shyam ke Darbaar Se Khali Nahi Jayenge Bhajan Lyrics ( श्याम के दरबार से खाली नहीं जाएंगे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Keshav & Saurabh Madhukar
Bhajan Singer -Keshav & Saurabh Madhukar
Music Lable-

श्याम के दरबार से,
खाली नहीं जाएंगे,
खाली झोली आये है,
भरके झोली जाएंगे ।।

तर्ज – आज मंगलवार है।

बड़ी दूर से आस लगाकर,
तेरे दर पे आये हो,
अब तो संकट मेटो बाबा,
दुःख के बहुत सताए हो,
तेरे दर को छोड़कर,
और कहाँ हम जाएंगे,
खाली झोली आये है,
भरके झोली जाएंगे ।।

भटक भटक कर ये जग देखा,
कोई नहीं हमारा हो,
तेरा ही आधार हमें तो,
तेरा एक सहारा हो,
तेरी महिमा श्याम हम,
भूल कभी न पाएंगे,
खाली झोली आये है,
भरके झोली जाएंगे ।।

अनगिण पापी तारे तुमने,
अनगिण भगत उबारे हो,
एक तेरे दर्शन से बाबा,
हो गए वारे न्यारे हो,
दर्शन करने आये है,
दर्शन करके जाएंगे,
खाली झोली आये है,
भरके झोली जाएंगे ।।

नज़र दया की हमपे रखना,
सदा बुलाते रहना हो,
सबकी झोली भरदो बाबा,
‘बिन्नू’ का ये कहना हो,
सेवक तेरे द्वार से,
हँसते हँसते जाएंगे,
खाली झोली आये है,
भरके झोली जाएंगे ।।

श्याम के दरबार से,
खाली नहीं जाएंगे,
खाली झोली आये है,
भरके झोली जाएंगे ।।

इसे भी पढे और सुने- 

  1. नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
  2. श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
  3. बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
  4. दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
  5. मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
  6. नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
  7. महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
  8. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
  9. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
  10. प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
  11. हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
  12. जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
  13. ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
  14. लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
  15. कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
  16. जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
  17. दो पल भजन लीरिक्स
  18. मेरा श्याम है भजन लीरिक्स

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

इसने व्यक्ति ने जानबूझ कर शिवलिंग पर पैर रखा लेकिन क्यों ? रामायण में कैसे कर पाए थे लक्ष्मण जी मेघनाथ का वध ? इन तीन जगह पर आज भी साक्षात मौजूद है हनुमान जी बारिश की भविष्यवाणी बताने वाला अनोखा मंदिर ? ब्रह्म जी के खून से बनी इस नदी का पानी भूलकर से भी न पिए