Bhajan Name- Shyam Ke Daur Chalo bhajan Lyrics ( श्याम के द्वार चलो भरोसा कर लो तुम साथ निभाएगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sunil Somani
Bhajan Singer -Sunil Somani
Music Label-
श्याम के द्वार चलो,
भरोसा कर लो तुम साथ निभाएगा,
सितारों की दुनिया में तुमको ले जाएगा,
कर लो मेरा विश्वास चलो,
श्याम के द्वार चलों,
श्याम के द्वार चलों।।
तर्ज – चाँद के पार चलो।
जब तू हार के जायेगा अपने गले लगाएगा,
जब ये जग ना सुनेगा तब ये तेरी सुनेगा,
मान लो मेरी एक बात चलो,
श्याम के द्वार चलों,
श्याम के द्वार चलों।।
बाबा मेरी नैया हिचकोले है खाये,
बिन पतवार के इसको बाबा तू ही चलाये,
नैया मेरी भाव से पार ले चलो,
श्याम के द्वार चलों,
श्याम के द्वार चलों।।
जबसे खाटू आया जीवन सफल बनाया,
रूठी थी मेरी किस्मत बाबा तूने जगाया,
सुनील को खाटू हर बार ले चलो,
श्याम के द्वार चलों,
श्याम के द्वार चलों।।
भरोसा कर लो तुम साथ निभाएगा,
सितारों की दुनिया में तुमको ले जाएगा,
कर लो मेरा विश्वास चलो,
श्याम के द्वार चलो,
श्याम के द्वार चलों।।
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








