Bhajan Name- Shyam Ki akhyio Me Jadu bhajan Lyrics ( श्याम की अँखियों में जादू भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Roshan Sharma
Music Label-
काले कजरारे नैना पलकें गुलाबी
पड़ती है श्याम की ये नज़रे जहाँ भी
हो जाती दुनिया बेकाबू
श्याम की अँखियों में जादू है जादू
श्याम की अँखियों में जादू
नीली नीली अँखियाँ सागर से भी है गहरी
आभा हैं इनमे सूरज जैसी सुनहरी
जिनपे भी पड़े अँखियाँ ये जादूगर की
सुध बुध भूल बन जाए मुरलीधर की
रहे ना खुद पर काबू काबू
श्याम की अँखियों में जादू है जादू
श्याम की अँखियों में जादू
अँखियाँ तो बोले इसकी प्रेम वाली भाषा
करती है दूर सबके मन की निराशा
आशा पूरी करती है दुखड़े मिटाती है
बन पतवार नैया पार ये लगाती है
इसपे ज़िन्दगी लुटा दूँ लुटा दूँ
श्याम की अँखियों में जादू है जादू
श्याम की अँखियों में जादू
अँखियों में इनके तीनो लोक हैं समाये
दया की नज़र पाने को सिर को झुकाये
अँखियों का इसका ज़माना ये दीवाना है
सभी ने कभी से अपने मन में ये ठाना है
इस्पे ज़िन्दगी लुटा दू लुटा दू
श्याम की अँखियों में जादू है जादू
श्याम की अँखियों में जादू