Bhajan Lyric-
Bhajan Singer-Kanhiya Mittal
Music Label-
ये बनकर टूट जाते हैं।
वही खाटू आते हैं।
जिन्हें बाबा बुलाते हैं।
शुक्रिया सांवरे शुक्रिया,
शुक्रिया सांवरे शुक्रिया,
ये श्याम की कृपा नहीं तो क्या है,
जिन्हें श्याम ने बुलाया वो यहां है,
बनता है मेरा काम सारा खाटू धाम से.
मुझे जानते हैं लोग आपके ही नाम से.
ये आपकी कृपा नहीं तो क्या है.
जहां सोचा ना था बंदा अब वहां है.
जाने को जाती होगी दुनिया सो जहान में,
खाटू सा धाम नाही ही हिंदुस्तान में,
ये आपकी कृपा नहीं तो क्या है,
जिन्हें आपने बुलाया वो यहां,
शहरत मेरी मेरी दौलत मेरी
है चाकरी तेरी
तेरे दर पे निकले बाबा
मेरी सांस आखिरी
ये आपकी दया नहीं तो क्या है
जहां शाम है चंदा सुकून वहां है
मैं जा रहा हूं वापस
मुझे गम है बस यही
आ जाता हूं हर ग्यारस
ये कम कृपा नहीं
अब आने लगा जीने में मजा है
ये श्याम की कृपा नहीं तो क्या है
शुक्रिया सांवरे शुक्रिया
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








