Bhajan Name- Shyam Ki Murli Ka hai Sweet Tarana Bhajan Lyrics ( श्याम की मुरली का है स्वीट तराना भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Shri Chitr Vichitr jI Maharaj
Bhajan Singer -Shri Chitr Vichitr jI Maharaj
Music Lable-
श्याम की मुरली का है,
स्वीट तराना,
आल ओवर वर्ल्ड,
श्याम का दीवाना ।।
आई लव यू टू,
डु यू लव मी मोहन,
यू आर माय लाइफ,
ओ माय लवली मोहन,
कान्हा इस फ्रेंडशिप को,
दिल से नहीं भुलाना,
आल ओवर वर्ल्ड,
श्याम का दीवाना ।।
आई एम अलोन,
इस दुनिया में प्यारे,
जीना है इम्पॉसिबल,
विदाउट तुम्हारे,
व्हेन क्लोज्ड माय आइज़,
प्लीज अर्जेन्ट आ जाना,
आल ओवर वर्ल्ड,
श्याम का दीवाना ।।
‘चित्र विचित्र’ के साथ तुम,
फिर कैसा फियर,
राधा रसिक बिहारी तुम,
पागल के डिअर,
यू आर माय लार्ड,
मैं सर्वेंट पुराना,
आल ओवर वर्ल्ड,
श्याम का दीवाना ।।
श्याम की मुरली का है,
स्वीट तराना,
आल ओवर वर्ल्ड,
श्याम का दीवाना ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








