Bhajan Name- Shyam Kyu Mujhse Kafa Hai bhajan Lyrics ( श्याम क्यों मुझसे खफा है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Pramod Chokhani
Bhajan Singer – Surbhi Chaturvedi
Music Label-
श्याम क्यों मुझसे खफा है
दोहा – श्याम ही मेरा जीवन धन है,
श्याम ही मेरा गहना,
जग छूटे पर श्याम मिले,
श्याम बिना नईयो रहना।
तेरी रहमत के सदके मैं जाऊ,
सर झुका के मैं तुझको मनाऊं,
श्याम क्यों मुझसे खफा है,
क्या है किसी से काम,
तुझे देखने के बाद,
मेरी जुबां पे तेरा नाम,
तुझे देखने के बाद,
मुझसे खफा है क्यूँ श्याम,
श्याम क्यूँ मुझसे खफा है।।
मेरी कश्ती भंवर से निकालो,
मैं हूँ मुश्किल में आकर संभालो,
ऐसा ना हो के मैं डूब जाऊं,
तेरे जैसा ना माझी मैं पाऊं,
श्याम क्यूँ मुझसे खफा है।।
बड़ी शिद्द्त से तुमको पुकारा,
तेरे रहते मैं क्यों बेसहारा,
हाल दिल किस तरह मैं बताऊँ,
मैं तो अश्को में बहती ही जाऊं,
श्याम क्यूँ मुझसे खफा है।।
मेरे जख्मों पे मरहम लगा दे,
तेरी ‘सुरभि’ की बिगड़ी बना दे,
कहता ‘चोखानी’ क्या क्या सुनाऊँ,
तेरी खिदमत में खुद को मिटाऊँ,
श्याम क्यूँ मुझसे खफा है।।
तेरी रहमत के सदके मैं जाऊ,
सर झुका के मैं तुझको मनाऊं,
श्याम क्यूँ मुझसे खफा है।।