Bhajan Name- Shyam Mujhe Ras Aa Gaya Tera Dham bhajan Lyrics ( श्याम मुझे रास आ गया तेरा धाम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Gyan Pankaj
Bhajan Singer – Sonam Samta
Music Label- Lakhdatar Music&films
दोहा-श्याम को पाकर जीत ली,
दुनिया सारी दुनिया सारी,
मेरे जीवन के मालिक,
खाटू के श्याम बिहारी II
सबसे कहूं मैं,
मेरे काम आ गया तेरा नाम,
श्याम मुझे रास आ गया,
तेरा धाम,
मेरी पहचान खाटू वाला श्याम,
मेरी पहचान खाटू वाला श्याम II
तनहा भटक रही थी,
दुनिया की भीड़ में,
पल पल तड़प रही थी,
मैं अपनी पीड़ में,
किस्मत ने तेरे दर का,
रास्ता दिखा दिया,
जब से चली हो उस पर,
आया बड़ा आराम
हो श्याम मुझे रास आ गया तेरा धाम
श्याम मुझे रास आ गया,
तेरा धाम,
मेरी पहचान खाटू वाला श्याम,
मेरी पहचान खाटू वाला श्याम II
तेरी नजर पड़ी तो,
किस्मत सवर गई,
जितनी भी मुश्किलें थी,
जाने किधर गई,
पंकज ने लिख दिया है,
कहना मुझे था जो,
स्वीकार करना बाबा,
सोनम का ये प्रणाम
श्याम मुझे रास आ गया,
तेरा धाम,
मेरी पहचान खाटू वाला श्याम II
सबसे कहूं मैं,
मेरे काम आ गया तेरा नाम,
श्याम मुझे रास आ गया,
तेरा धाम,
मेरी पहचान खाटू वाला श्याम,
मेरी पहचान खाटू वाला श्याम II