Bhajan Name- Shyam Naam Ki Mahima bhajan Lyrics ( श्याम नाम की महिमा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Gopal Bag
Music Lable-
श्याम नाम की महिमा
फिर से दिखा दो,
रोते लबों को,
फिर से हंसा दो,
रोते लबों को,
फिर से हंसा दो।।
तर्ज – तुम्ही मेरे मंदिर।
तेरे सिवा एक,
किसको पुकारूँ,
कोई ना मेरा जिसको,
अपना बता दूँ,
सोई तक़दीर बाबा,
फिर से जगा दो,
रोते लबों को,
फिर से हंसा दो।।
तुझे श्याम तेरे,
भजन सुना दूँ,
बीती क्या मुझपे,
आज बता दूँ,
बिखरा जीवन बाबा,
फिर से सजा दो,
रोते लबों को,
फिर से हंसा दो।।
जबसे दिल में,
तुमको बिठाया,
हारने से पहले,
मेरा श्याम आया,
‘सतीश’ प्रेमी तेरा,
जग को बता दो,
रोते लबों को,
फिर से हंसा दो।।
श्याम नाम की महिमा,
फिर से दिखा दो,
रोते लबों को,
फिर से हंसा दो,
रोते लबों को,
फिर से हंसा दो।।