Bhajan Name- Shyam Rahmat Ke Samandar Mai Utar Jane De Lyrics ( श्याम रहमत के समंदर में उतर जाने दे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Subhash Bose
Bhajan Singer – Bhawna Swaranjali
Music Lable- Saawariya
श्याम धणी सरकार,
सबके पालनहार,
श्याम रहमत के समंदर में,
उतर जाने दे,
तेरी सेवा में ये जीवन,
अब गुजर जाने दे,
श्याम रहमत के समंदर मे,
उतर जाने दे ।।
तेरे दर्शन को दीवाने,
जो चले राहों में,
मिली थोड़ी सी,
तेरे दर की धूल पावों में,
उसी रज कण से मुझे,
आज लिपट जाने दे,
श्याम रहमत के समंदर मे,
उतर जाने दे ।।
कोई कहता मुझे पगली,
कोई दीवानी कहे,
दर्द होता ही नहीं दिल में,
चोंट लाखो सहे,
अब तो दीवानगी की हद से,
गुजर जाने दे,
श्याम रहमत के समंदर मे,
उतर जाने दे ।।
तुझे पाने की ये जो चाह है,
घटती ही नहीं,
नज़रें मन मोहनी सूरत से,
हटती ही नहीं,
तेरे चहरे पे निगाहों को,
ठहर जाने दे,
श्याम रहमत के समंदर मे,
उतर जाने दे ।।
भूल जाते है प्रभु को जो,
लोग पाकर धन,
बेखबर जाने ना दो पल का,
है उसका जीवन,
उन्हें मोह माया के दल दल,
से उबर जाने दे,
श्याम रहमत के समंदर मे,
उतर जाने दे ।।
श्याम धणी सरकार,
सबके पालनहार,
श्याम रहमत के समंदर में,
उतर जाने दे,
तेरी सेवा में ये जीवन,
अब गुजर जाने दे,
श्याम रहमत के समंदर मे,
उतर जाने दे ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स